चक्रधरपुर। घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा से अज्ञात चोरों ने चार बैटरी चोरी कर ली। घटना के बाद ई रिक्शा मालिक ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर थाना अंतर्गत आसनतलिया गांव निवासी गणेश चंद्र दास मंगलवार रात को घर के बाहर ई रिक्शा को खड़ी कर चार्जिंग में लगाकर सो गया। बुधवार की सुबह गणेश चंद्र दास ने जब स्टेशन जाने के लिए ई- रिक्शा को निकाल रहा था। तभी ई- रिक्शा में लगे बॉक्स का ताला टूटा हुआ था।
बॉक्स को जब खोल कर देखा तो ई-रिक्शा में लगे चार बैटरी गायब है। इसके बाद घटना की वह इसकी सूचना ई-रिक्शा संघ के चक्रधरपुर अध्यक्ष मोहम्मद शकील खान को दी। बाद में मोहम्मद शकील खान घटना स्थल पहुंचे और पीड़ित गणेश चंद्र दास को लेकर चक्रधरपुर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इधर पीड़ित गणेश चंद्र दास ने बताया कि पिछले 4 महीना पहले भी ई-रिक्शा में लगे चार बैटरी उसके चोरी हो गई थी। अब तक उनके ई- रिक्शा से करीब आठ बैटरी यानी की 70000 रुपए की चोरी हो गई है।
No comments:
Post a Comment