Upgrade Jharkhand News. बांग्लादेश में घटित हालिया घटनाओं को लेकर देशभर में रोष व्याप्त है। इन्हीं घटनाओं के विरोध में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के नेतृत्व में 28 दिसंबर (रविवार) को संध्या 04.00 बजे, साकची गोलचक्कर पर आक्रोश प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि यह केवल एक प्रदर्शन नहीं, बल्कि राष्ट्रीय चेतना की पुकार है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर के अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद झारखंड महामंत्री सिद्धनाथ सिंह ने तीखे शब्दों में कहा—“बांग्लादेश की घटनाओं पर चुप रहना कायरता होगी। जब मानवता पर हमला होता है, तब पूर्व सैनिक और राष्ट्रवादी समाज मूक दर्शक नहीं बन सकते।”
अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद अवधेश कुमार ने कहा—“हमने देश की सीमाओं की रक्षा की है, अब हमारा दायित्व है कि अन्याय के विरुद्ध आवाज़ उठाएँ। यह आक्रोश प्रदर्शन राष्ट्र की आत्मा की अभिव्यक्ति है।”
मनोज कुमार सिंह ने कहा—“यह किसी एक संगठन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि समस्त राष्ट्रवादी समाज का आह्वान है। अत्याचार चाहे कहीं भी हो, उसका विरोध हर भारतवासी का कर्तव्य है।”जयप्रकाश नौसेना ने स्पष्ट शब्दों में कहा—“अगर आज हमने आवाज़ नहीं उठाई, तो कल इतिहास हमसे सवाल करेगा। यह प्रदर्शन चेतावनी है कि भारत का समाज अन्याय सहने वाला नहीं है।”अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने स्पष्ट किया कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक और अनुशासित रहेगा। प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड – CAP निर्धारित किया गया है। परिषद ने समस्त हिन्दू समाज, सभी धार्मिक, सामाजिक एवं राष्ट्रवादी संगठनों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर अपना विरोध दर्ज कराएँ।


No comments:
Post a Comment