कुल 245 मरीजों की निःशुल्क जांच हुई,,,
हाता। परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मानंद शास्त्री जी के शुभ जन्मोत्सव पर ब्रह्मानंद सेवा सदन एवं पूर्णिमा नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में हाता के माताजी आश्रम में एक मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मैनेजिंग ट्रस्टी ब्रह्मानंद सेवा सदन मनोबिंदु भट्टाचार्य जी ने दीप प्रज्वलित करके किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, बिशिष्ट अतिथि के रूप में पोटका के विधायक संजीव सरदार, मुखिया सुखलाल सरदार, समाजसेवी मनोज कुमार सरदार आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर विद्युत वरण महतो ने कहा,,सेवा ही परम धर्म है। ब्रह्मानंद सेवा सदन समाज मे अच्छा काम कर रहा है। विधायक संजीव सरदार ने कहा,,ब्रह्मानंद सेवा सदन केवल शहर में ही नहीं गांव में भी अपनी सेवा दे रहा है। सुदूर गांव में भी इसी तरह का कैम्प लगाना चाहिए।मैं आपलोगों के साथ है।
शिविर में करीब 245 मरीजों की निशुल्क जांच की गई। जिसमें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन एवं नेत्र जांच की गई। शिविर में सीनियर फिजिशियन डॉ एम एल अली, कार्डियोलॉजिस्ट डॉ मुकेश कुमार, सीनियर ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ वरुण चंद्रा , यूरोलॉजिस्ट डॉ अजय अग्रवाल , नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ सुजीत कुमार एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम कुमारी ने मरीजों की जांच की। शिविर में सभी मरीजों को निशुल्क दवा दिया गया। शिविर में चयनित 100 नेत्र रोगियों की नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन पूर्णिमा नेत्रालय में किया जाएगा एवं शिविर में चयनित 10 हृदय रोगियों की निशुल्क एंजियोग्राफी एवं 1 मरीज की एंजियोप्लास्टी की जाएगी।
इस अवसर पर माताजी आश्रम की ओर से सुनील कुमार दे, कमल कांति घोष, महितोष मंडल, सुदीप मुखर्जी, बिमल मंडल, हीरा लाल दे, अजित सरदार, दुलाल मुखर्जी, मोनी पाल, तपन मंडल, सहदेव मंडल, विश्वामित्र खंडायत, लोचना मंडल, सुजाता मरल, बन्दना मंडल, अंजली मंडल, असीम मंडल, तोड़ित मंडल, उमा खंडायत, महेश बियानी, संजीव साह आदि उपस्थित थे।
.jpeg)





































No comments:
Post a Comment