सर्च अभियान के दौरान सीआरपीएफ के एक जवान घायल
पुलिस द्वारा नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम हाथीबुरू और लिमसाडीह के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये रास्ते में गढ़डा करके लोहे का राड और तीर (Spike Hole) में एस०आई० परविंदर सिंह, सी०आर०पी०एफ० 60 BN का पैर पड़ने के कारण स्पाईक हॉल में लगे राड से जख्मी हो गये। बाद में उसे एयरलिफ्ट कर रांची वेदांता अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस ने 6 स्पाईक होल 218 रड किया बरामद : पुलिस द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस को काफी सफलता मिली हैं। पुलिस ने गोइलकेरा थाना क्षेत्र में पुलिस का नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा गढ़डा करके लोहे का राड और तीर (6 Spike Hole) बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है। साथ ही गोईलकेरा थानान्तर्गत रामाहातु और बोयपाईससांग गाँव के बीच पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये रास्ते में गढ़ड़ा करके लोहे का राड और तीर (07 Spike Hole में लगे कुल 218 राड) बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर नम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है।
टॉप नक्सलियों का विरुद्ध चल रहा पुलिस का अभियान : प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील है, जिसके आलोक में चाईबासा पुलिस कोबरा 209 BN, 203 BN, 205 BN. झारखण्ड जगुआर एवं सीआरपीएफ 60 BN, 197 BN, 157 BN 174 BN, 193 BN, 134 BN, 26 BN की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में 10 अक्टूबर 23 से एक संयुक्त अभियान गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम कुईड़ा. छोटा कुईडा, मारादिरी, मेरालगडा, हाथीबुरू, तिलायबेडा बोयपाईससाग, कटम्बा, बायहातु बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र तथा टोन्टो थानान्तर्गत ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, माठातोरव, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है। इस अभियान से पुलिस का हौसला काफी बुलंद हैं।
नक्सली कैंप से बरामद सामान का विवरण : स्पाइक हॉल-13 2. स्पाइक रड 218, काली नक्सली वर्दी-1, मोबाइल-3, मोबाइल बैटरी 3, मशाल- 4, बैटरी कनेक्टर-6, तीर बम (आधा तैयार ), सिरिंज-1, बैटरी, सोलर प्लेट-2, ब्लैक वायर 25 मीटर, काली पैट-3, कॉम्बैट पैंट-1, कॉम्बैट बेल्ट-1, नक्सली पिट्टू ब्लैक 4, लचीले तार 11 बंडल, नक्सली साहित्य, बैनर लाल-1, सोनी रेडियो बॉकी / ट्रांजिस्टर-1, नक्सली कैप 1, कॉर्डटेक्स-1 फीट, प्लास्टिक शीट-8, टारपोलिन 20 X 201, जेरिकन 10 लीटर (पीएलजीए लिखित ) - 4।

.jpeg)




































No comments:
Post a Comment