Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता पर गुईगांव टीम का कब्जा, उपविजेता बना मंझारी की टीम, पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड हुए शामिल, Guigaon team captured the three-day football competition, Manjhari team became runner-up, former MLA Shashi Bhushan Samad participated


चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के बाईपी पंचायत के नुंगड़ी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मंगलवार की शाम हुई। प्रतियोगिता पर स्मार्ट फुटबॉल क्लब गुईगांव टीम कब्जा जमाया, जबकि उपविजेता गदर टु फुटबॉल क्लब मंझारी की टीम बनीं। विजेता टीमों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शशिभूषण सामाड ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच स्मार्ट फुटबॉल क्लब गुईगांव एवं गदर टु फुटबॉल क्लब मंझारी के बीच खेला गया, लेकिन निर्धारित समय में दोनों टीमों के खिलाड़ी  एक भी गोल नहीं कर सकें। 


इसके बाद दोनों टीमों के बीच पेनल्टी शूटआउट कराया गया। जिसमें स्मार्ट फुटबॉल क्लब गुईगांव 2-1 गोल मार कर गदर टु फुटबॉल क्लब मंझारी की टीम को पराजित कर विजेता बना, जबकि गदर टु फुटबॉल क्लब मंझारी की टीम उपविजेता रही। विजेता टीम को 35 हजार रुपए, उपविजेता टीम को 21 हजार रुपए नगद राशि पुरस्कार के तौर पर देकर सम्मानित किया गया, जबकि तीसरे स्थान प्राप्त करने टीम को 13 हजार रुपए एवं चौथा स्थान प्राप्त करने वाले टीम को 6500 रुपए नगद राशि दिया गया।

इस मौके पर पूर्व विधायक शशिभूषण सामाड ने अपने कहा कि फुटबॉल एक ऐसा खेल है जिससे हमारा भरपूर मनोरंजन होता है। साथ में एक्ससाइज भी होती है। फुटबॉल बच्चों, नौजवानों सभी को बेहद पसंद होता है। उन्होंने कहा कि समाज और राज्य का विकास के लिए शिक्षा का होना जरुरी है। इसके लिए आप सबों को खिलाड़ी बनने के साथ शिक्षित भी होना होगा। 

जब आप के पास शिक्षा है, तो आपको आगे बढ़ने से कई रोक नहीं सकता है। इसलिए शिक्षा पर ध्यान दें और राज्य के उच्च स्तरीय पदों पर बैठे। पूर्व विधायक श्री सामाड ने कहा कि जीवन में जितना ज्यादा पढ़ाई का महत्व है उतना खेलों का भी महत्व है। प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुकेश कुमार पुरती, आजाद केराई, मनोज दिग्गी, प्रेम सिंह जोजो, संजय दिग्गी, साधु चरण जोजो, अमरीश पूर्ति, श्याम लाल पुरती आदि का सराहनीय योगदान रहा।

मौके पर मौके पर पंसस प्रधान सुंबरुई, रमेश कोड़ा, अविनाश पुरती, नंद लाल पुरती, मुंडा रसिका कायम, कोटेराम पुरती, सोनाराम जोंकों, प्यारेलाल पुरती, मंगल बोरदा समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी व ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.