Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

रक्तदान सबसे बड़ी मानव सेवा : मधु कोड़ा, Blood donation is the biggest human service: Madhu Koda


पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के अवसर पर युवा कांग्रेस ने किया रक्तदान शिविर आयोजित

चक्रधरपुर। भारत रत्न सह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक चाईबासा (सदर अस्पताल) में किया गया। रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा एवं पूर्व विधानसभा स्पीकर देवेन्द्र नाथ चांपिया  पंहुचे। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने दोनों अतिथियों का फलदार पौधा देकर स्वागत किया।

युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा ने कहा कि रक्त की कमी से आज पूरे जिला में प्रतिदिन मरीजों को काफी परेशानियां हो रही है। सही समय पर रक्त न मिलने से कई मरीजों का आवश्यक ईलाज नहीं हो रहा है इसलिए आज युवा कांग्रेस द्वारा पूरे देश भर में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने कहा कि आज युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी के आह्वान पर देशव्यापी रक्तदान शिविर किया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने सभी रक्तदाताओं को फलदार पौधा देकर सम्मानित करते हुए कहा आप सभी समाज हित बहुत ही सराहनीय योगदान दे रहे हैं, क्योंकि आज भी रक्त की कमी के कारण बहुत से लोग सही समय सही चिकित्सा लाभ से वंचित हो जाते हैं इसलिए आप सभी का समाजहित में बहुत बहुमूल्य योगदान है। 

पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने इस अवसर पर ब्लड सेंटर का निरीक्षण भी किया और आवश्यक सुविधाओं की जानकारी भी वहां मौजूद पदाधिकारियों से लिया और कहा कि आनेवाले समय में ब्लड सेंटर को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। 

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया, युवा कांग्रेस जिला प्रवक्ता सन्नी पाट पिंगुवा चाईबासा विधानसभा अध्यक्ष नरांगा देवगम, जगन्नाथपुर विधानसभा अध्यक्ष धीरज गागराई , जिला महासचिव मोहम्मद सलीम, जिला प्रवक्ता जितेंद्र ओझा, जिला बीस सूत्री सदस्य त्रिशानु राय,जिला सचिव मोहन हेंब्रोम, युवा कांग्रेस टोंटो प्रखंड अध्यक्ष ललित होनहागा चाईबासा प्रखंड अध्यक्ष दिकु संवैया, झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, टोंटो प्रखंड अध्यक्ष इस्माइल दास, सांसद प्रतिनिधि विश्वनाथ तामसोय, शंकर बिरूवा ,मंडल अध्यक्ष हरीश बोदरा,बिरसा बारजो, बुधराम कोड़ा, यशवीर बिरूवा, प्रवीण लागुरी, सन्नी राॅबर्ट, सागर बोस,बसंत गोप, ओम करवा, विजय सिंह तुबिद सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.