Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सारंडा में सड़क किनारे लगे लोहे की गार्डवाल की हो रही चोरी, The iron guardwall installed on the roadside is being stolen in Saranda.

 


गुवा। सारंडा घाटी में मुख्य सड़क पर तीखा मोड़ क्षेत्र में पथ निर्माण विभाग द्वारा लगाया गया लोहे का जीवन रक्षक गार्डवाल की चोरी कर ली जा रही है। 700 पहाड़ियों की घाटी के नाम से एशिया का प्रसिद्ध सारंडा जंगल से एक मुख्य सड़क तथा मुख्य सड़क के बीच सलाई चौक से गुवा होते एक दूसरी एप्रोच सड़क गुजरी है। इस सड़क मार्ग पर सैकड़ों स्थानों पर तीखा मोड़ एवं गहरी खाई है। सड़क से गुजरते समय वाहन अनियंत्रित व दुर्घटना का शिकार होकर गहरी खाई में ना गिरे, इसके लिए हर खतरनाक मोड़ पर कंक्रीट अथवा लोहे का लंबा गार्डवाल लगाया गया है। 


यह गार्डवाल अब तक सैकड़ों वाहन सवार की जिंदगी बचा चुका है, लेकिन स्क्रैप माफिया अपने निजी स्वार्थ के लिए सड़क किनारे लगे लोहे के इस गार्डवाल को खोल एवं जमीन में गड़ा उसका पिलर उखाड़ कर चोरी कर ले जा रहे हैं। इससे यात्रियों व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सारंडा के दोदारी व दुईया गांव के बीच सड़क किनारे के गार्डवाल को भी खोलकर चोर ले गए हैं तथा कुछ खोलकर ले जाने के लिए रखे हुये हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यह गार्डवाल ट्रैक्टर से ढोकर ले जाया गया था। ग्रामीण सोचें कि पथ निर्माण विभाग इसे कहीं अन्यत्र लगाने हेतु ले जा रही है। इससे पहले किरीबुरु-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग के किनारे लगी गार्डवाल की चोरी का प्रयास किया गया था। सारंडा में पिछले कुछ महीनों से स्क्रैप चोरों का आतंक चरम पर है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.