तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता
चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के बाईपी (नुंगडी) मैदान में झारखंड युवक संघ के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी डॉक्टर विजय सिंह गागराई शामिल हुए। प्रतियोगिता के दूसरे दिन सेमी फाइनल का मैच खेला गया। जिसमें स्मार्ट फुटबॉल क्लब गुडासाई व ओल्ड इस गोल्ड के बीच खेला गया, लेकिन दोनों टीम एक भी गोल नहीं कर सके।
इसके बाद रेफरी ने पेनल्टी शूटआउट दिया। जिस में स्मार्ट फुटबॉल क्लब एक गोल से विजेता हासिल कर फाइनल प्रवेश कर गया। इस दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि बेहतर खिलाड़ी तब बन सकते हैं जब आप को खेल को खेल भावना से खेले जीत निश्चित है। इसके लिए बेहतर खिलाड़ी के लिए मेहनत के साथ-साथ लग्न भी जरूरत है।
जिस तरह एक विद्यार्थी अनुशासन में रहकर बेहतर भविष्य का निर्माण करता है, ठीक उसी तरह खेल में भी खिलाड़ियों को अनुशासन की जरूरत है। जो खिलाड़ी अनुशासन में रहते हुए कड़ी मेहनत करेगा वह आगे बढ़कर क्षेत्र का नाम रोशन करेगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में एक से बढ़कर एक फुटबॉल प्लेयर है। युवा पीढ़ी लक्ष्य के साथ आगे बढ़े मंजिल निश्चित मिलेगी। मौके परमुकेश कुमार पूर्ति, आजाद केराई, मनोज दिग्गी, प्रेम सिंह जोजो, संजय दिग्गी, साधु चरण जोजो, अमरीश पूर्ति, श्याम लाल पूर्ति के साथ सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे।


No comments:
Post a Comment