सार्वजनिन लक्ष्मी पूजा कमेटी का हुआ पुर्नगठन : डॉक्टर जयंत दे मुख्य संरक्षक, सरोज कुंडू मुख्य मुख्य सलाहकार, सुनील कुमार दे अध्यक्ष, शंकर चंद्र गोप सचिव और प्रशांत दे को कोषाध्यक्ष बनाया गया।
हाता। इस वर्ष नुआग्राम में धन की देवी माँ लक्ष्मी की पूजा पुरानी परंपरा से धूमधाम से मनाई गई। पूजा में मां का भजन कीर्तन भी हुआ तथा मूर्ति का विसर्जन डीजे के बदले कीर्तन के साथ किया गया। इसके अलावे 29 अक्टूबर रात्रि 8 बजे को नुआग्राम सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा कमेटी का नया रूप दिया गया, ताकि गांव की पूजा तथा अन्य विकास कार्य सब कोई मिलकर सही ढंग से कर सके।
नई कमेटी निम्न प्रकार है : मुख्य संरक्षक : डॉक्टर जयंत कुमार दे, संरक्षक : जहरलाल दे, शक्ति पद प्रामाणिक, अशोक कुमार दे, मुख्य सलाहकार : सरोज कुमार कुंडू, सलाहकार : रतन कुमार दे, अध्यक्ष,, सुनील कुमार दे, उपाध्यक्ष : रामकृष्ण कुंडू, आशीष कुमार दे, खितिश पाल, सचिव : शंकर चंद्र गोप, सह सचिव : शैलेन प्रामाणिक, तरुण कुमार दे, कोषाध्यक्ष : प्रशांत कुमार दे, अंकेक्षक : उज्ज्वल मंडल, सदस्य : संजय मोदी, भास्कर चंद्र दे, तपन कुमार दे, अरुण कुमार दे, बुमा दे, पिंटू साहू, स्वपन कुमार दे, देबू मंडल, विजय पाल, बलाई दे, गौरांग दे आदि।
करीब 40 वर्ष से पूर्व निर्मित लक्ष्मी मंदिर जर्जर हो चुका है इसलिए निजी स्तर से तथा दान के माध्यम से नया मांडप अविलम्ब निर्माण करने का सर्बसम्मति से निर्णय लिया गया। 4 नवंबर 2023 शनिवार को रात्रि 8 बजे संचालन समिति के एक बैठक में मंडप की रूप रेखा तैयार की जायेगी। अंत में धन्यवाद ज्ञापन बैठक की अध्यक्षता करनेवाले शंकर चंद्र गोप ने किया।


No comments:
Post a Comment