Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

एनसीसी जामदा की लगातार दूसरी जीत, सी० सी० सी० चक्रधरपुर को पराजित किया,NCC Jamda's second consecutive win, defeated CCC Chakradharpur.


चक्रधरपुर। 30वीं एसआर रुंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा की टीम ने चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब को 31 रनों से पराजित कर अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। इस प्रतियोगिता में नेशनल क्रिकेट क्लब की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पूर्व इन्होंने जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को 26 रनों से पराजित किया था। आज की जीत के साथ ही एनसीसी जामदा की टीम के कुल 8 अंक हो गए हैं और अगर कोई चमत्कार नहीं हुआ तो इसका क्वार्टर फाईनल में खेलना लगभग तय है। 

स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस नेशनल क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 28 ओवर में 162 रन बनाकर आल आउट हो गई। उद्घाटक बल्लेबाज प्रवीण साहनी ने चार चौकों एवं एक छक्का की मदद से 31 रन तथा मुस्तफा अंसारी ने तीन चौकों एवं एक छक्का की मदद से 26 रन बनाए। 

दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को ठोस शुरुआत दी, परन्तु बाद के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। मध्यमक्रम में यशस्वी गौतम ने 26 रन, विद्यालय मनोज कुमार महतो ने 14 रन तथा आयुष आर्या ने 11 रन बनाए। चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब की ओर से ओवैस अंसारी ने 21 रन देकर तीन तथा एस एच रहमान ने 31 रन देकर तीन खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि सलामत हुसैन को दो विकेट हासिल हुए। 

जीत के लिए निर्धारित 30 ओवरों में 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चक्रधरपुर क्रिकेट क्लब की शुरुआत काफी अच्छी रही। दोनों उद्घाटक बल्लेबाज ओवैस अंसारी एवं अंकित कुमार सिंह ने पहले विकेट के लिए मात्र पाँच ओवर में ही पचास रन ठोक कर शानदार शुरुआत दी, परन्तु इनके आउट होने के बाद पूरी टीम 28.1 ओवर में 131 रन बनाकर आल आउट हो गई।अंकित कुमार सिंह ने तीन चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 24 रन, आयुष पोद्दार ने 15 रन, रोनीत थापा एवं पिताम्बर ने 14-14 रन तथा ओवैस अंसारी ने 13 रन बनाए।

नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा की ओर से सूरज कुमार ने 21 रन देकर चार विकेट, जबकि वामहस्त स्पिनर यशस्वी गौतम ने भी 27 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। मुस्तफा अंसारी को दो सफलता हाथ लगी। कल विश्राम का दिन है और परसों 18 अक्तुबर को गोप एवं सिंह क्लब बड़ा जामदा का मुकाबला लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर से होगा।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template