गुवा। आरएसएस की गुवा शाखा की ओर से शरद पूर्णिमा के शुभ अवसर पर शनिवार देर शाम को गुवा बाजार स्थित स्टेट बैंक के पीछे शाखा लगाई गई। और भारत माता का पूजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से संघ के जिला कारवा मौसम सारंगी और खंड कारवा संजीव जी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बौद्धिक पशुपति जी के द्वारा दिया गया। शाखा का संचालन राकेश झा द्वारा किया गया।
अंत में शरद पूर्णिमा के अवसर पर काफी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थी। इस मौके पर खीर, पूड़ी, सब्जी बैठाकर खिलाया गया। मौके पर नवीन कुमार,राजेश झा,बेनुधार पान,समीर पाठक,सुदीप दास, देवाशीष पंडा,संतोष जी,विवेक बनर्जी,तरुण पान, और काफी संख्या में महिला स्वयंसेवक उपस्थित थे।

.jpeg)
No comments:
Post a Comment