चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकला पंचायत के डूबसूरी गांव में लगातार भारी बारिश के कारण डुबसूरी गांव निवासी पप्पू मुखी का घर गिर गया। जिससे पूरा परिवार सड़क पर आ गया है। पप्पू मुखी ने जानकारी देते हुए कहा कि मेरा एक ही घर था जो की भारी बारिश से ध्वस्त हो गया है। अब मुझे अपने परिवार के साथ रहने में काफी कठिनाई होगी। सरकार तत्काल मुझे एक आवास उपलब्ध करा दे।
घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी डॉक्टर विजय सिंह गागराई, मुखिया गीता बानरा, भाजपा किसान मोर्चा अध्यक्ष बाबूराम बानरा, भाजपा युवा प्रखंड अध्यक्ष बिट्टू मिश्रा ,बीरू त्रिपाठी,झामुमो नेता अरुण चटर्जी, सुभाष कालिंदी उसके घर पहुंचे एवं पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। डॉ विजय सिंह गागराई ने तत्काल पप्पू मुखी को त्रिपाल खरीदने हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की .एवं कहा कि बीडीओ से मिलकर तत्काल उन्हें अंबेडकर आवास उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा जितना संभव हो सके उसे हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। इस मौके पर पूर्व मुखिया राजेंद्र मेलगांडी ,रामराय सामड एवं पीड़ित परिवार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment