चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के लान्डुपोदा पंचायत के करंजो गांव के बालेसाई टोला में सड़क ,पेयजल समेत अन्य समस्या को लेकर सोमवार को ग्रामीणों की बैठक दिलीप सरदार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से समाजसेवी विजय सिंह गागराई उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य मार्ग एनएच 75 से लेकर दुगा पूर्ति के घर तक लगभग 3 किलोमीटर सड़क की स्थिति काफी खराब है। लोगों को पैदल जाने में भी काफी असुविधा हो रही है।
बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने के लिए लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। इस कीचड़मय सड़क के कारण कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी है। इसीलिए यथाशीघ्र सड़क का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा इस गांव में लगभग 40 परिवार है। मगर अब तक इस गांव में एक भी नलकूप नहीं हो पाई है। जिससे लोगों को कुआं का पानी ही पीना पड़ता है। और गर्मी के समय में कुआं सूख जाने से लोगों को आधा किलोमीटर दूर नदी का चुआं का पानी पीना पड़ रहा है।
इस गांव में 3 नलकूप की आवश्यकता है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि शमशान घाट की चारदीवारी एवं श्मशान घाट में भवन का निर्माण कराया जाए। जिससे लाश जलाने में लोगों को कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा सड़क के लिये जरूरत पड़ी तो यहां के ग्रामीण उग्र आंदोलन भी करेंगे। सारी समस्या सुनने के पश्चात डॉक्टर विजय सिंह गागराई ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए डीसी एवं डीडीसी से मुलाकात कर जल्द से जल्द समस्या का निदान कराया जाएगा। उन्होंने कहा पेयजल हेतु गर्मी के मौसम में ही नलकूप गड़ा जाएगा। और हमारी कोशिश होगी इस गांव की सभी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाए। जिसके लिए संबंधित पदाधिकारी से मिलकर समस्या का निदान की जाएगी। इस इस मौके पर दिलीप सरदार, बाबूलाल सरदार, बबलू सरदार ,दशरथ सरदार, रामधन सरदार, चंद्र मोहन सरदार ,प्रीति सरदार, कालीचरण सरदार, चरण सरदार, भरत सरदार, सुमित सरदार समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment