ईचागढ़। ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के ईचागढ़ थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी किकु महतो ने किया। दूर्गा पूजा को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर विभिन्न विषयों पर सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों से चर्चा किया गया।
बैठक में दुर्गा पूजा समितियों को कई दिशा निर्देश भी दिए गए। वहीं बीडीओ श्री महतो ने पूजा पंडालों में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने, भड़काऊ गाना व तेज आवाज में बाजा नहीं बजाने व विसर्जन नियत समय व रास्ते का प्रयोग करने का निर्देश दिया। वहीं थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा ने बताया कि शांति समिति की बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए समिति सदस्यों को सहयोग करने का अपील किया गया।
No comments:
Post a Comment