जमशेदपुर। दुर्गा पूजा पर शनिवार को जहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रघुवर दास से मुलाकात कर ओडिशा के राज्यपाल बनाए जाने पर उन्हें बधाई दी। वहीं दूसरी ओर जेल से निकलने के बाद पहली बार भाजपा नेता अभय सिंह जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय से मुलाकात करने उनके आवास पहुंचे और सरयू राय को दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दी। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। इसको लेकर राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। लोग अभी से राजनीतिक समीकरण बनाने में लग गए हैं।
वहीं संवाददाता से बात करते हुए सरयू राय ने कहा कि जेल से निकलने के बाद यह अभय सिंह से औपचारिक मुलाकात है। अभी दुर्गा पूजा उत्सव है, इस दौरान एक-दूसरे से मिलकर शुभकामनाएं और बधाई देने की प्रथा है। एक सवाल के जवाब में विधायक ने कहा कि अभय सिंह के साथ मेरे संबंध बहुत आत्मीय और पुराने हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा में एक दो नेता को छोड़ कर सभी से संबंध अच्छे हैं।
मैं भले ही भाजपा में नही हूं, लेकिन अभी विचारों से भाजपाई ही हूं। वहीं अभय सिंह ने कहा कि विधायक सरयू राय का स्नेह, समर्थन, सहयोग मुझे बराबर मिलता रहा है। मेरे आंदोलन से गिरफ्तारी और जेल जाने तक सरयू राय मेरे साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़े रहे. मेरे अभिभावक हैं, इनका स्नेह समर्थन सहयोग मुझे बराबर मिलता रहेगा।

No comments:
Post a Comment