Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सड़क हादस : दुर्गापूजा में पलामू लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 5 सदस्य की मौत, 3 की हालत गंभीर, Road accident: A family returning to Palamu for Durga Puja became victim of an accident, 5 members died, 3 were in critical condition.


दिल्ली। यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार देर रात वैन में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने से कार में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। 

जानकारी के अनुसार, यमुना एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात करीब 1 बजे रबूपुरा थानातंर्गत इलाके में नोएडा से जेवर की ओर जीरो पॉइंट से 25 किलोमीटर दूरी पर एक ईको वैन नंबर डीएल 3 सीसी 7136 में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के चलते वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। वैन में कुल 8 लोग सवार थे, जिनमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा तीन बच्चे घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जेवर के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। 

पुलिस ने बताया कि वैन में सवार सभी लोग दिल्ली से झारखंड जा से थे। ग्रेटर नोएडा से जेवर की ओर जाने के दौरान यह हादसा हुआ। पुलिस द्वारा मृतकों का पंचायतनामा भर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

मृतक: उपेंद्र बैठा (38 वर्ष) पुत्र रामप्रीत बैठा निवासी जेजे कॉलोनी फेस-3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली। मूल पता ग्राम जपला कचरा थाना हुसैनाबाद जिला पलामू झारखंड, बिजेंद्र बैठा (36 वर्ष) पुत्र रामप्रीत बैठा, निवासी उपरोक्त, कांति देवी (30 वर्ष) पत्नी बिजेंद्र बैठा, निवासी उपरोक्त, कुव ज्योती (12 वर्ष) पुत्री बिजेंद्र बैठा, निवासी उपरोक्त, सुरेश (45 वर्ष) पुत्र श्रीकांत कामत बैठा, निवासी जेजे कॉलोनी 2 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली।

घायल : सूरज (16 वर्ष) पुत्र उपेंद्र बैठा, दो पुत्र, आयुष (08 वर्ष) और आर्यन (10 वर्ष ) निवासी जेजे कॉलोनी फेस 3 मदनपुर खादर थाना कालिंदी कुंज साउथ दिल्ली। 

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.