चक्रधरपुर। रोटरी इंटरनेशनल द्वारा पूरे विश्व में पोलियो उन्मूलन रोटरी इंटरनेशनल द्वारा पूरे विश्व में पोलियो उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय के छात्रों को लेकर एक पोलियो रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि थाना प्रभारी प्रवीण कुमार एवं विद्यालय प्राचार्य कृष्ण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रैली को बैंड बाजो के साथ रवाना किया।
यह रैली शहर के मुख्य मार्ग में जागरूकता का प्रचार एवं प्रसारण करते हुए अंत में शिशु मंदिर के प्रांगण में एक सभा के रूप में परिणत हो गई अध्यक्ष हीना ठक्कर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पोलियो उन्मूलन जागरूकता की आवश्यकता इसलिए है कि अभी भी पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में पोलियो वायरस सक्रिय है और यह पूरे विश्व में फैल सकता है।
इसलिए इसे जड़ से मिटाने के लिए इसकी जागरूकता होना बहुत जरूरी है। उन्होंने मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार एवं प्राचार्य का आभार व्यक्त किया। रैली को सफल बनाने में सचिन हर्ष राज मिश्रा, सौरभ प्रसाद, महेश खत्री, पोलियो चेयर नरेन्द्र ठक्कर, सुशील चौमाल, सुनीत खिरवाल्, रमेश दत्तानी, नवजीत सिंह, अमित पोद्दार एवं विकास दोदराजका और नीलेश दोदराजकाका महत्वपूर्ण योगदान रहा।

No comments:
Post a Comment