Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

सहियाओं को तीन माह से नहीं मिला प्रोत्साहन राशि, सहियाओं ने चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में किया धरना प्रदर्शन , Sahiyas did not receive incentive amount for three months, Sahiyas staged a protest in Chakradharpur sub-division hospital

 


चक्रधरपुर। स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सहियाओं को विगत तीन माह से प्रोत्साहन राशि सरकार द्वारा नहीं दिए जाने के कारण नाराज सहियाओं ने बुधवार को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल परिसर में जिला स्वास्थ्य सहिया संघ के बैनर तले धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए झारखंड राज्य स्वास्थ्य सहिया संघ के संयोजक बबलू कोड़ा ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन झारखंड सरकार के तहत सभी सहियाए 2007 से कार्य कर रही हैं। 

झारखंड के कुल 42,000 सहियाएं स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जमीनी स्तर से कार्य कर रही हैं। जिससे सरकार की मातृ-मृत्यू दर और शिशु-मृत्यु दर में कमी आई है। सभी सहियाएं अपने क्षेत्र एवं गांव में स्वास्थ्य सुविधा हेतू महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहीं है। टीकाकरण, जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम, मलेरिया, टीबी, कुष्ठ, फाइलेरिया, पल्स पोलियो, महिला बाध्यकरण, पुरुष नसबंदी आदि कार्य करते हैं। मार्च 2020 से कोविड- 19 महामारी में भी सभी सहियाए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं।

इतना ही नहीं झारखंड सरकार ने आठ रजिस्टर तैयार करने के लिये प्रतिमाह 2000 रूपए प्रोत्साहन राशि देती है, लेकिन सहियाओं को पिछले तीन माह से प्रोत्साहन राशि नहीं मिला है। जिसके कारण दुर्गा पूजा मनाने में उनके समक्ष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए यथाशीघ्र मानदेय दिया जाए। इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अंशुमन शर्मा ने कहा कि दो दिनों के अंदर सहियाएं का बकाया प्रोत्साहन राशि उनके बैंक अकाउंट में दिया जाएगा।

इसके लिए जिला से वार्ता हो चुकी है। इस मौके पर नमिता महाली, ललिता कुमारी, मखुरी गागराई, सविता महतो, सोनारी जोंकों, अंजू तिर्की समेत काफी संख्या में चक्रधरपुर प्रखंड में कार्यरत सहियागण मौजूद थे। 

 यह हैं सहियाओं की मांगे : सहियाओं का 2000 रूपए प्रोत्साहन राशि को बढ़ाकर कम से कम 18,000 रूपए मानदेय करने, प्रत्येक सहियाओं को कार्य के उपरात दुर्घटना होने पर राष्ट्रीय ग्रामीण जीवन बीमा 10 लाख रूपये राशि देना सुनिश्चत की करने, 2007 से सहिया पद पर कार्यरत झारखंड सरकार द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त सहियाओं को स्वास्थ्य उपकेन्द्रों में स्थायीकरण करने, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन झारखंड सरकार के तहत कोई भी पदों पर बहाली हेतु सहिया को अनुबंध 50 प्रतिशत तक आरक्षण देने की व्यावस्था करने, अपने-अपने सीएचसी में सहिया दीदीयों को रुकने के लिए कमरा उपलब्ध करने, कोविड-19 में अतिरिक्त (1000 रूपए) प्रोत्साहन राशि यथा शीघ्र भुगतान करने, सहियाओं को राज्य कर्मी का दर्जा देने, वर्ष में 2 बार ड्रेसकोड का राशि देने, हर सीएचसी में सहिया हेल्थ-डेस्क  उपलब्ध करने, हर सहियाओं को स्मार्ट फोन देने, सहियाओं का यात्रा भत्ता लागू  करने, विलेज हेल्थ न्यूट्रीशन डे फंड को 10,000 से बड़ा कर 25,000 रूपए करने आदि मांगे शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template