Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

मालगाड़ी का डिब्बा हुआ हॉट एक्सल, रेलकर्मी की तत्परता से दुर्घटना टला, Goods train compartment becomes hot axle, accident averted due to promptness of railway worker


चक्रधरपुर। हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग के चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय में बुधवार को टाइगर नामक मालगाड़ी  एक बड़ी दुर्घटना घटने से टल गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर से राउरकेला की ओर जा रही टाइगर नामक मालगाड़ी का  एक डिब्बा में लगा पहिया घूम नहीं रहा था वह रगड़ा कर चला रहा था। यह देख रेलकर्मियों में उक्त मालगाड़ी के डिब्बे को चक्रधरपुर  स्टेशन यार्ड में काट कर अलग कर दिया। समय पर रेलकर्मी  की नजर मालगाड़ी के पहिए पर पड़ गई।

नहीं तो मालगाड़ी बेपटरी हो जाती और एक बड़ा रेल दुर्घटना घट सकता था। यह घटना बुधवार की सुबह 11:45 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद में टाइगर मालगाड़ी को दोपहर 01:30 बजे राउरकेला के लिए रवाना  किया। चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार टाटानगर की ओर से एनपीएमएस बी और काॅनकोर्ड केवी नामक दो मालगाड़ी के डिब्बे को जोड़ कर टाइगर के नाम से एक मालगाड़ी बना कर रेलवे टाटानगर की ओर से राउरकेला की ओर चला रही थी। 

चक्रधरपुर स्टेशन से गुजरने के दौरान टाइगर नामक मालगाड़ी का एक डिब्बा में लगे पहिया हॉट एक्सल हो गया। यह देख कैरेज एंड वैगन शॉप के रेलकर्मी ने मालगाड़ी को रूकवा दिया। इसके बाद हॉट एक्सल हुए डिब्बे की जांच की गई। जांच के दौरान रेलकर्मियों ने हॉट एक्सल हुए डिब्बे को काट अलग कर दिया। उसके बाद बचे हुए मालगाड़ी के डिब्बे को जाेड़ कर मालगाड़ी को राउरकेला की ओर रवाना किया गया। ज्ञात होकि दो मालगाड़ियों को जोड़ कर एक बना कर टाइगर के नाम से रेलवे मालगाड़ी को चलाती है। टाइगर मालगाड़ी में 110 से अधिक डिब्बे होते है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template