जमशेदपुर। बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान कुलविंदर सिंह ने कहा कि ज्ञानी कुलदीप सिंह मेरा छोटा भाई है उसे किसी प्रकार का मतभेद नहीं है। जब कोई ज्ञानी कुलदीप सिंह के साथ नहीं था। उसके भाई ने भी उसका विरोध किया था तब मैंने अपने कमेटी में रखा था। वास्तव में कुलदीप सिंह को सरदार शैलेंद्र सिंह चढ़ा रहे हैं अपना स्वार्थ सिद्ध करना चाहते हैं। सरदार शैलेंद्र सिंह ने गलत किया । उसने श्री अकाल तख्त साहिब के आदेश का उल्लंघन किया और नंगे सिर वाले हिदायत खान को गुरु नानक देव जी का फोटो दिया। गलत का विरोध करना हर सिख का फर्ज है।
यह वही शैलेन्द्र सिंह है जो मनजीत सिंह गिल के साथ मिलकर उसके भाई सुरजीत सिंह खुशीपुर का विरोध कर रहा था। मेरा विरोध वह करें, जो साबूत सूरत दस्तार सजाता है। मांस मछली अंडा का सेवन नहीं करता है और जो अमृत धारी सिख है। मैं तो प्रधान भी नहीं बनना चाहता था अपने स्वार्थ में इन लोगों ने मुझे प्रधान बनाया और उसे समय यह तय हुआ था कि यदि मैं पद छोड़ू तो मेरे बाद संदीप सिंह सोनू प्रधानगी करेगा।
अमरजीत सिंह भामरा एवं सुरजीत सिंह के बीच समझौता हुआ था कि कुलविंदर सिंह प्रधान रहेगा और उसके साथ संदीप सिंह सोनू कार्यकारी अध्यक्ष रहेगा राजेंद्र सिंह तरसिक्क वरीय उपाध्यक्ष रहेंगे और पुराने महासचिव सुखविंदर सिंह पद पर बने रहेंगे क्योंकि सारा लेखा-जोखा एवं पैसा का हिसाब किताब उनके पास है।
No comments:
Post a Comment