Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में विजया मिलन समारोह का आयोजित, Vijaya Milan ceremony organized under the joint aegis of multilingual literary organization Sahyog and Sanskar Bharati,


जमशेदपुर। बहुभाषीय साहित्यिक संस्था सहयोग एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में नागा मंदिर के प्रांगण में प्रतिवर्ष की भाँति विजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्थान एवं मंच की व्यवस्था वैष्णव देवी ट्रस्ट के द्वारा उपलब्ध कराया गया था। कार्यक्रम का प्रारंभ सहयोग की संरक्षिका एवं संस्कार भारती की अध्यक्षा डॉ रागिनी भूषण के आशीर्वचन एवं विजया की शुभकामनाओं से हुआ।नीलांबर चौधरी एवं  निवेदिता ने मां  भगवती के चरणों में भजन के माध्यम से अपनी भक्ति का अर्घ्य चढ़ाया।

शीला कुमारी एवं उमा के द्वारा गरबा नृत्य का प्रस्तुत किया गया। वीणा पांडे ने  भोजपुरी भजन "भवानी राऊर बिछिया रुनझुन बाजेला" गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर पूर्वी घोष द्वारा बांग्ला कविता "आनंद" तथा ममता आहूजा ने  "बुराई पर अच्छाई की जीत" हिंदी कविता का पाठ किया। ममता कर्ण एवं सुष्मिता मिश्रा ने भी  मां दुर्गा के प्रति मैथिली गीत के माध्यम से अपनी भावाजंलि निवेदित किया। 

राजेंद्र साह राज ने बांग्ला भजन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। चेतना झा एवं आराध्या के द्वारा भक्तिमय  नृत्य प्रस्तुत किया गया।कृष्ण सिन्हा एवं रमा शर्मा द्वारा भी मां जगदंबे के प्रति भक्तिमय  भजन की प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम का समापन वैष्णव देवी ट्रस्ट के साथ मनमोहक कार्यक्रम से शाम को भक्तिमय बनाने के लिए सहयोग की सचिव श्रीमती विद्या तिवारी जी के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।

इस अवसर पर सहयोग  बहुभाषीय साहित्यिक संस्था एवं संस्कार भारती के अनेकों सदस्य उपस्थित थे। डॉ मुदिता चंद्रा, डॉ शकुंतला पाठक, डॉ पूनम सहाय, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ अनीता शर्मा, डॉ कल्याणी कबीर, डॉ पुष्पा तिवारी, डॉ कविता सिंह, छाया प्रसाद, सरिता सिंह, शालिनी प्रसाद, चंदन जायसवाल, डॉ.अनीता शर्मा, अनुज सिन्हा, रमा शर्मा, शमिता आहूजा, मुकेश रंजन, निशा रंजन, निवेदिता, वीणा आदि सदस्य उपस्थित थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम का कुशलता पूर्वक संचालन श्रीमती अरुणा झा के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.