Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

करमपदा का दो सोलर प्लांट से सोलर प्लेट व बैटरी की हुई चोरी, Solar plate and battery stolen from two solar plants of Karampada,

 


गुवा। सारंडा के सुदूरवर्ती गांव करमपदा के मुंडा व नायक टोला में लगे दो अलग-अलग सोलर प्लांट के कई सोलर प्लेट व बैट्री की चोरी हो गई है। एक सोलर प्लांट में लगभग 100 सोलर प्लेट व दर्जनों बैट्री लगे थे। यह सोलर प्लांट गांव के ग्रामीणों को बिजली उपलब्ध कराने हेतु जेरेडा कंपनी द्वारा वर्ष 2017-18 में लगाई गई थी। सोलर प्लेट व बैट्री चोरी की जानकारी ग्रामीणों को तब लगी जब उनके घरों में जलने वाली लाइट बंद हो गयी। इसके बाद ग्रामीण मुंडा टोला स्थित उक्त सोलर प्लांट में पहुंचे तो देखा कि लगभग 8-10 सोलर प्लेट व कई बैट्री की चोरी चोरों ने कर ली है। सोलर प्लेट को खोलने के दौरान कई प्लेटों को तोड़ दिया है। 


इसके बाद ग्रामीण बाकी बचे सोलर प्लेट व अन्य सामान को खोलकर गांव में ही सुरक्षित जगह रख दिये हैं। ऐसा ही हाल नायक टोला में सोलर प्लांट का है। इसके अलावे करमपदा, भनगांव क्षेत्र में लगी सोलर लाइटों की भी चोरी कर चोर लेते जा रहे हैं। बढ़ती चोरी की घटना से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। लोगों ने बताया कि करमपदा में आज तक बिजली नहीं पहुंची है। कुछ ग्रामीण रेलवे की बिजली चोरी कर जलाते हैं तो कुछ को उक्त सोलर प्लांट से बिजली मिलती थी, जिसे चोर चोरी कर ले जा रहे हैं। 

दूसरी ओर करमपदा, भनगांव, बंकर, कलैता, मिर्चीगड़ा क्षेत्र से सेल की किरीबुरु एवं मेघाहातुबुरु खदान की रोलर व अन्य सामान के अलावे रेलवे ट्रैक से निकालकर रखा गया पुराना कास्ट आयरन का स्लीपर की बडे़ पैमाने पर चोरी कर संगठित स्क्रैप माफियाओं द्वारा निरंतर कर करमपदा के रास्ते तोपाडीह होते ओडिशा भेजी जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि करमपदा कैंप में तैनात पुलिस को इसकी शिकायत करने पर उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। 


एक पदाधिकारी ने यहां तक कहा कि स्क्रैप माफिया सिर्फ स्क्रैप की ही चोरी कर रहे हैं, किसी की हत्या तो नहीं कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में चोरी की बढ़ती घटना से लोगों को कैसे निजात मिलेगी। मुखिया लिपी मुंडा ने बताया कि उन्हें ग्रामीणों से जानकारी मिली है कि दोनों सोलर प्लांट से सोलर प्लेट व बैट्री की चोरी हुई है। हमने बाकी बचे सोलर प्लेटों को खोलकर सुरक्षित रखने को कहा है। 

मुखिया ने बताया कि भनगांव आदि गांवों में लगे सोलर लाइटों की भी निरंतर चोरी हो रही है। भनगांव स्थित सोलर चालित खराब पड़ा जल मीनार से भी सोलर चोरी की संभावना को देखते हुये सोलर खोलकर रखने को कहा गया है। यह गंभीर मामला व समस्या है जिसपर पूर्ण अंकुश लगनी चाहिए। किरीबुरु थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.