चक्रधरपुर। आदिवासी सरना क्लब सरजोमडीह की ओर से तीन दिवसीय फुटबाल महाकुंभ का प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर झामुमो युवा नेता सह समाजसेवी मंटू गागराई, केनके पंचायत के मुखिया श्याम सिंह मुंडा एवं सुरबुडा मुखिया जंगल गागराई ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच जीग जग एफसी और हुडंगदा एफसी के बीच खेला गया। जिसमें हुडंगदा की टीम पेनाल्टी शूटआउट में विजयी हासिल किया।
प्रतियोगिता में कुल 48 टीमों को शामिल किया गया है। प्रतियोगिता का विजेता टीम को 2 लाख रुपया नगद और ट्रॉफी दिया जाएगा। मौके मुख्य अतिथि झामुमो नेता मंटू गागराई ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खिलाड़ियों को बेहतर मंच की आवश्यकता है। प्रतिभाओं को बेहतर मंच देने के लिए झारखंड सरकार कार्य कर रही है। बेहतर खिलाड़ियों को सम्मानित भी कर रही है।
उन्होंने कहा कि हार से खिलाड़ियों को निरसा होने की जरूरत नहीं है, बल्कि खिलाड़ियों को हार से जीत की प्रेरणा लेनी चाहिए। भाई इसमें उससे बेहतर प्रदर्शन कर जीत हासिल करें निश्चित तौर पर उन्हें मंजिल हासिल होगा। मौके पर आयोजन समिति के सनी गागराई, विजय बोदरा, रामेश बांकिरा, कोलय सुंडी, सोहन गागराई, कृष्णा गगराई, गुमान गगराई, हरिस गोप, मुनीराम संडिल, जाटा बोदरा समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी व ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment