चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला के नक्सल प्रभावित बंदगांव प्रखंड मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर भालूपानी पंचायत के जाहिरडिह गांव में पेयजल समेत मूलभूत सुविधा को लेकर ग्रामीणों की बैठक गांव के कानू सोय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने डॉ विजय सिंह गागराई को जानकारी देते हुए कहा कि यहां सोलर जल मीनार एवं चापाकल की मरम्मत की जाए.जलमीनार एवं नलकूप 1 वर्ष से खराब है। जिसके कारण लोग नदी में स्थित चुआं का पानी पीने को मजबूर है।
उन्होंने कहा यहां सोलर आधारित जलमीनार आधा अधूरा ही निर्माण हुआ है। पहाड़ी क्षेत्र होने के बावजूद यहां डीप बोरिंग में कम गड्ढा किया गया है। जिस कारण पानी का लेयर भी काफी नीचे है। पानी ठीक से नहीं आ रहा है.सही ढंग से कार्य नहीं होने के कारण नल जल योजना का लाभ ग्रामीण को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा यह क्षेत्र झारखंड आंदोलनकारियों का का महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है।
यहां पर आंदोलनकारियों ने इस क्षेत्र में रहकर आंदोलन की लड़ाई लड़ी थी। झारखंड अलग राज्य बना मगर क्षेत्र का विकास आज तक नहीं हो पाया। सभी लोगों ने सिर्फ आश्वासन ही दिया है। अगर आज भी यह क्षेत्र विकास से कोसों दूर है। सारी समस्याओं को जानने के बाद ड़ॉ विजय सिंह गागराई ने ग्रामीणों को अस्वाशन दिया कि पीएचडी विभिन्न के एसडीओ से मिल कर समस्या को दूर की जायेगी। सभी खराब नलकूपों को भी बना दी जाएगी।
इस मौके पर कानूराम सोय, राउतु सोय,मनोज सोय, बागुन सोय, मोनू सोय, कैरा सोय, दिनेश सोय, संतलाल सोय, राजनाथ सोय, शुरू सोय, शुकरमणि सोय, लेम्बो सोय, माकी सोय, गुरुवारी सोय, श्रीमती सोय, तुरी सोय समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment