चक्रधरपुर। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर तले सहायक लोको पायलट द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सह अनशन किया। लोको पायलट के धरना प्रदर्शन सह अनशन सुबह 10 बजे से प्रारंभ हुआ, जो शाम 6 बजे तक चला। धरना प्रदर्शन व अनशन में चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से दर्जनों लोको पायलट शामिल हैं।
इस दौरान रेल प्रशासन की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर अपना आवाज बुलंद की। इस दौरान लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने रेल इंजन में लगायी जा रही क्रूवॉयस और वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम (सीवीवीआरएस) जमकर अपनी विरोध जताया। इसके अलावे सहायक रेल चालकों ने पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने, रेल चालकों से आठ घंटे से ज्यादा ड्यूटी पर रोक लगाने, रेलवे के निजीकरण को रोकने, रेल इंजन में शौचालय की व्यवस्था करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन सह अनशन की गयी।
मौके पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ के मंडल सचिव केपी मुंडा, कार्यकारी अध्यक्ष जे मंडल, उपाध्यक्ष लालन प्रसाद, सहायक सचिव मनीष कुमार, एनके नीलमणि, परस कुमार, पीके साहू, पीसी पसायत, कुमार नाचेकेता, राजीव रंजन, रंजित कुमार आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment