चाईबासा । केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा चाईबासा बार एसोसिएशन पहुंचे। इस दौरान उनका स्वागत बार एसोसिएशन की ओर से जोरदार ढंग से हुआ। मंत्री अर्जुन मुंडा को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद ने बुके भेंटकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के महासचिव आशीष सिन्हा ने किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद ने विस्तार पूर्वक रखे और बार एसोसिएशन की समस्या की जानकारी दी। इस दौरान श्री मुंडा ने कहा कि बार एसोसिएशन की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा की बार एसोसिएशन अपनी पहचान के साथ निरंतर आगे बढ़ती रहेगी। उन्होंने यह भी कहा की समस्या का समाधान में उनका योगदान गिलहरी के रूप में रहेगा।
इसके पहले वे पूरे बार का निरीक्षण कर समस्या से अवगत हुए। मौके पर अधिवक्ता निरंजन साहू, अनूप सुल्तानिया, पवन कुमार शर्मा, कैशर परवेज, सरफराज नवाज, कल्याण, निखलेश्वर बख्शी, प्रशांत घोष समेत काफी संख्या अधिवक्ता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment