आदित्यपुर। आखिरकार अवैध बालू खनन माफिया के कारण कुलुपटांगा छठ घाट पर छठ के दिन ही एक मां का कोख उजड़ ही गया। आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले उक्त छठ घाट में आदित्यपुर दो के मार्ग संख्या 11 स्थित जनता फ्लैट निवासी रवींद्र पांडे के 23 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार पांडेय की नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना रविवार की दोपहर करीब 12 बजे की बताई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ कुलुपटांगा स्थित छठ घाट पर घाट बनाने गया था। घाट बनाने के उपरांत अपने दोस्तों के साथ वह नदी में स्नान करने लगा। इसी क्रम में वह गहरे पानी में चला गया। जबतक उसके दोस्त कुछ समझते वह डूबने लगा। उसके दोस्तों द्वारा कुंदन को बचाने का काफी प्रयास किया गया, किन्तु सभी असफल रहे। उक्त घाट पर गोताखोर उपलब्ध नहीं रहने के कारण मौके पर मौजूद छठ पूजा कमेटी के लोगों द्वारा कुछ स्थानीय युवकों की मदद से युवक को नदी में खोजकर बाहर निकाला गया, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी।
मौके पर पहुंचे आरआईटी थाना प्रभारी सागर लाल महथा के साथ पूजा कमेटी के लोग युवक को लेकर टीएमएच ले गए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी जहां चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर सुनते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, पूरे कॉलोनी परिसर में मातम छा गया।
No comments:
Post a Comment