कुकडु। कुकड़ु प्रखण्ड अंतर्गत पारगामा- भाकुड़गाड़ा स्थित सदाइ बुरु मैदान में विराट बांदना/ अहिरा/सोहराइ गीत प्रतियोगिता का आयोजन आदिवासी कुड़मी समाज के तत्त्वावधान में 19 नवम्बर रविवार को किया जाएगा। इसके लिए एक तैयारी बैठक जिला प्रभारी प्रभात कुमार महतो की अध्यक्षता में भाकुड़गाड़ा में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री छुटनी महतो एवं विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता सुनील कुमार गुलिआर (महासचिव,आकुस), अशोक पुनअरिआर (समाजसेवी), गुणधाम मुतरुआर (शिक्षाविद्), जीतेन महतो (केंद्रीय सदस्य, आकुस), संजीव कुमार महतो (प्र.सं.स. आकुस) आदि उपस्थित रहेंगे।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में शिक्षाविद् रमाकांत बांसरिआर, शिक्षाविद् कलेश्वर काड़ुआर, शिक्षाविद् प्रियरंजन बांसरिआर, शिक्षाविद् सुनील कुमार जुरुआर, कवि सह शिक्षक रामविलास पुनअरिआर आदि मुख्य रूप से शामिल रहेंगे। यह प्रतियोगिता सभी उम्र के स्त्री और पुरुष दोनों वर्गों के लिए अलग-अलग रखा गया है। जिसमें भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा और विजेताओं को पुरस्कार के साथ धनराशि भी दिया जाएगा। अब तक 37 प्रतिभागियों ने अपना नाम रजिस्ट्रेशन करा लिया है और अनुमान है कि 100 से भी अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।
बैठक में प्रभात कुमार महतो ने कहा कि वर्तमान में हम अपने परम्परागत रीति-रिवाज,सभ्य संस्कृति को भुलते जा रहें हैं और इसके स्थान पर हमारे युवा पीढ़ी पाश्चात्य व फुहड़ डीजे संस्कृति को अपनाकर इस क्षेत्र की इतिहास और पहचान मिटाने पर तुले हुए हैं। इसलिए भाषा-संस्कृति की संरक्षण में आज हमारी समाज परम्परागत गीतों का आंदोलनों की शुरूआत किया है और आगे यह निरंतर बढ़ती रहेगी।
बैठक में चाईना महतो, अनुप कुमार महतो, वासुदेव महतो, गुहीराम महतो, विजय महतो, बाबलु महतो, भोला महतो, बादल महतो, पद्मलोचन महतो, चीनीवास महतो, दशरथ महतो, संजय महतो, भद्रेश्वर महतो, विश्वनाथ महतो आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment