चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर प्रखंड अंतर्गत गोपीनाथपुर पंचायत के लौजोडा काला गांव के समीप आरईओ रोड से गोबरी नाला तक 2000 फीट पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया गया। सड़क का निर्माण आरईओ विभाग लगभग 98 लाख रुपए बनाया जा रहा है। इस अवसर पर गुरुजी आशीर्वाद योजना के अध्यक्ष सन्नी उरांव, जिप सदस्य लक्ष्मी हांसदा, मुखिया सेलाई मुंडा, पंचायत समिति सदस्य भगवान गोप,सांसद प्रतिनिधि प्रीतम बांकिरा, मुंडा मारकुश गागराई आदि ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर एवं शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया।
इससे पहले पूरे विधि-विधान से देहुरी ने विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर पर सन्नी उरांव ने कहा कि काफी दिनों से ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी की गांव में 2000 फीट पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जाए। जिसे ध्यान में देखते हुए ग्रामीण की मांग पूरी की गई है। उन्होंने संवेदक से कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्वक किया जाए ताकि ग्रामीणों को सड़क का लाभ अधिक दिनों तक मिल सके।
मौके पर विजय मुंडा, अखिल कुमार महतो, जेना गागराई, शंकर पांडेया, नरसिंह मुंडा, शंकर लोहार, मंजूरा गागराई, कांडे पांडेया, सुखना सिंह मुंडा, शशिभूषण सोय आदि ग्रामीण मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment