चक्रधरपुर। चक्रधरपुर ईटोर पंचायत के ऐतिहासिक फुटबॉल मैदान में रनिंग स्टार क्लब, ईटोर द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन 'दिशोम गुरु आर्शीवाद योजना' के अध्यक्ष सन्नी उरॉंव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त एवं फुटबॉल को किक मार कर किया। उद्घाटन मैच ईटोर और रूगडी के बीच खेला गया। जिसमें ईटोर की टीम द्वारा 1-0 से जीत हासिल विजय हासिल किया।
मौके पर प्रखण्ड उप प्रमुख विनय प्रधान, ईटोर पंचायत के मुखिया सोमनाथ कोया, कोलचाकड़ा पंचायत के मुखिया अरविन्द तिग्गा, गॉंव के मुण्डा लखन हेम्ब्रम, आयोजन समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी कुबेर प्रधान, तुलसी टोप्पो, बिन्देश्वर गागराई, दीपराज हेम्ब्रम, राम जीवन गोप, शिवचरन सामाड, राजू गागराई, सुब्रत (टिंकू) प्रधान की उपस्थिति थे।


No comments:
Post a Comment