चक्रधरपुर। चक्रधरपुर पुलिस एक बार फिर पशु तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 36 गोवंशीय पशु जब्त किया है। जब कि पशु तस्कर फरार हो गया। गुरुवार देर रात चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार गुप्त सूचना मिली थी कि 5-6 पशु तस्कर पशु लेकर जा रहे हैं। सूचना महत्वपूर्ण था इसलिए पुलिस ने तत्काल थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार नेतृत्व में पुलिसेक टीम बनाकर ने लगभग 3.30 बजे चक्रधरपुर सोनुआ मुख्य मार्ग के पदमपुर के पास से लगभग 36 से अधिक पशुओं को बरामद किया है। पशुओं को लेकर जा रहे हैं लोग पुलिस को देखकर अंधेरा का फायदा उठाते हुए फरार होने में सफल रहे हैं। इस संबंध में चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि 36 पशु को पुलिस पकड़ा है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
पशु लेने के लिए आधार कार्ड लेकर पहुंचे लोग चक्रधरपुर थाना : गोवंशीय पशु की तस्करी झारखंड में पूरी तरह प्रतिबंध है, लेकिन लगातार पशु की तस्करी हो रही है। पूर्व में चक्रधरपुर पुलिस ने 102 पशु के साथ कई लोगों को हिरासत में लेकर जेल भेजा था। बाद में पुलिस सभी पशु को चक्रधरपुर के किसानों के बीच आधार कार्ड लेकर पकड़े गए पशुको निःशुल्क दे दिया था। इसके बाद गुरुवार की रात फिर चक्रधरपुर पुलिस ने पशु पकड़ा तो चक्रधरपुर में आग की तरह यह बात फैल गयी। जिस कारण से विभिन्न गांवों से सैकड़ों ग्रामीण आधार कार्ड लेकर चक्रधरपुर थाना पशु लेने पहुंच गए हैं।
No comments:
Post a Comment