Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template

परमाणु ऊर्जा आयोग के 38वें शतरंज प्रतियोगिता के चयन को लेकर तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट आवासीय कॉलोनी में फाइनल मैच आयोजित, Final match organized at Tumma Palli Uranium Project Residential Colony for the selection of 38th Chess Competition of Atomic Energy Commission


जादूगोड़ा। परमाणु ऊर्जा आयोग के 38वें शतरंज प्रतियोगिता के खिलाड़ियों के चयन को लेकर तुम्मा पल्ली यूरेनियम प्रोजेक्ट आवासीय कॉलोनी के स्पोर्ट्स रूम में शुक्रवार को फाइनल मैच खेला गया। इस मैच के चेस प्रतियोगिता में गौतम कुल्लूर एक प्वाइंट से विजयी होकर विजेता बने। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी यशवंत एच (अतिरिक्त अधीक्षक) को मात दिया। दोनों प्रतिभागियों के बीच जबर्दस्त दिमागी कसरत के साथ मुकाबला हुआ औरअंत में अतिरिक्त अधीक्षक गौतम कुल्लूर ने बाजी मारी। इस प्रकार यशवंत एच (अधीक्षक सिविल) मैच के उपविजेता घोषित किए गए। दूसरी ओर, बी. प्रकाश रेड्डी और टी.वी. रमना रेड्डी के बीच भी सेमी फाइनल में शानदार मुकाबला हुआ। 

मैच का फाइनल परिणाम सामने आते ही  कंपनी के महाप्रबंधक एमएस राव और उप महाप्रबंधक सुमन सरकार ने दोनों को बेहतर खेलने व गोलकुंडा टीम में चयन हेतु बधाई देते हुए शुभकामना दी। बताया कि इस टीम आगामी का आगामी दिसंबर माह में परमाणु खनिज निदेशालय में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस आंतरिक  प्रतियोगिता में 25 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। इससे पूर्व सी.मथिवानन, डीजीएम (एसएंडपी) व संजय चटर्जी , मुख्य प्रबंधक (ई/पी/ए) ने दीप प्रज्जवलित कर मैच का उद्घाटन किया था।

इस मैच में मुख्य रूप से  बी.श्रीकांत डीजीएम (लेखा),  पी.के.नायक,  वी.एस.रविशंकर, श्री बी.टी.राव, विद्या शर्मा,  वाई.एस.आर.रेड्डी,  चन्द्रशेखर,  किशोर  के.नागराजू मुख्य अधीक्षक (मिल) एवं सचिव खेल समिति  विपिन कुमार शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक (मिल) उपस्थित थे।

 

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template