गुवा। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल नोवामुंडी के विद्युत शक्ति उपकेंद्र 33/11 में कल 02 नवंबर को विद्युत आपूर्ति सुबह 10:00 से शाम 3:00 तक 5 घंटे तक बाधित रहेगी। इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारी सहायक विद्युत अभियंता शंकर सवैया ने बताया कि विद्युत शक्ति केंद्र में विद्युत उपकरण व खराब हो चुके बसबार, स्विच कंडक्टर को बदलने का काम होना अनिवार्य है। जिससे बड़ाजामदा, किरीबुरु,गुवा , नोवामुंडी, डांगवापोसी के क्षेत्र को बिजली आपूर्ति नही हो पाएगी। इस असुविधा के लिए खेद है।

No comments:
Post a Comment