रांची। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह अचानक सदर अस्पताल के किचन का निरीक्षण करने पहुंच गए। उनके साथ सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार, डीएस डॉ एके खेतान और डॉ बिमलेश सिंह सहित अस्पताल प्रबंधन की टीम भी थी। इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने रजिस्ट्रेशन काउंटर सहित अस्पताल के सेंट्रल किचन का औचक निरीक्षण किया। अस्पताल के किचन में खराब खाने की क्वालिटी देखने को मिली, साथ ही आस-पास गंदगी मिलने पर एक-एक जानकारी दर्ज करने के निर्देश दिये। जिस वक्त वह किचन में पहुंचे मरीजों को लंच भेजने की तैयारी की जा रही थी।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में टीम को सबकुछ ठीक-ठाक दिखाने का पूरा प्रयास किया गया। टीम जिस समय निरीक्षण कर रही थी, उस समय अधिकारी परेशान देखे गए। उन्होंने कुकर में पके दाल को देखा, जो बेहद पतली थी. सब्जी की क्वालिटी भी खराब थी। मौके पर उन्होंने डायटिशियन ममता कुमारी को जमकर फटकार लगायी। उन्होंने कहा कि क्या यह पतली दाल से मरीजों को प्रोटिन की डायट मिलेगी। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए मरीजों के डायट प्लान के अनुसार, खाना परोसने और साफ-सफाई के निर्देश दिये।

No comments:
Post a Comment