चक्रधरपुर। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर विद्युत प्रमंडल कार्यालय चक्रधरपुर द्वारा छापामारी दल गठन किया गया। जिसमें विद्युत आपूर्ति प्रशाखा चक्रधरपुर के कनीय विद्युत अभियंता अजय हंस के अलावे सारणी पुरुष जय कुमार हांसदा, मानव दिवस कर्मी शालोम जोर्ज टोप्पो, प्रदीप विश्वकर्मा, महेश्वर महतो, गणेश सिरका आदि को शामिल किया गया।
वहीं विद्युत उर्जा चोरी के विरुद्ध अभियान चलाई गई। जिसमें छह लोगों को विद्युत उर्जा चोरी करते पकड़ा। जिस पर जुर्माना लगाते हुए चक्रधरपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज किया है। मेन रोड में ओम पाड़िया, अशोक सालुजा, रामचंद्रपुर के सुखलाल उरांव, आसनतलिया के रमेश उरांव, इंदकाटा के नेपाल तांती और शहर के पक्की गली के अरुण साव पर जुर्माना के साथ थाना में प्राथमिक दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment