Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

61वां खान सुरक्षा सप्ताह में फर्स्ट एड ट्रेड टेस्ट, 15 hundred people took advantage of the scheme in your government your door program...


गुवा। खान सुरक्षा निदेशालय, चाईबासा रीजन के निर्देशानुसार 61वां वार्षिक मेटलिफरस खान सुरक्षा सप्ताह के तहत फस्ट एड ट्रेड टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता सेल की मेघाहातुबुरु खदान प्रबंधन के तत्वावधान में मेघा क्लब में हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि मेघाहातुबुरु के सीजीएम आरपी सेलबम, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक एसके सिंह, सुरक्षा अधिकारी मानस रंजन राउत, कनवेनर सह सेल अस्पताल किरीबुरु-मेघाहातुबुरु के डाक्टर मधुसुदन दास, टीम लीडर गुवा अस्पताल के डाक्टर एस सरकार, टाटा स्टील नोवामुंडी अस्पताल के डाक्टर ए एस चटर्जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। 


सीजीएम आरपी सेलबम ने कहा कि यह प्रतियोगिता सीखने का बड़ा मंच है। फस्ट एड की जरुरत कदम-कदम पर विभिन्न रूपों में लोगों को पड़ सकती है। अगर जरूरत के समय आपके प्रयास व प्राथमिक उपचार देने से किसी की जान बचाई जा सके तो इससे बड़ा व महान कार्य कुछ नहीं हो सकता है। महाप्रबंधक एसके सिंह ने कहा कि फस्ट एड के प्रति हम लोग अपने-अपने खदान के कार्यस्थल पर कितने जागरुक हैं। खदान में दुर्घटना की स्थिति में घायल श्रमिक को कितना जल्द प्राथमिक उपचार देकर तथा उसे अस्पताल पहुंचा सके।

डॉ एस सरकार ने कहा कि खदान व आसपास में दुर्घटना की स्थिति में आप कैसे प्राथमिक उपचार देकर जान बचा सके। हम प्रत्येक वर्ष इसी उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित करते हैं कि लोग इसे नियमित अभ्यास में रखें, इसे भूले नहीं। डॉ एएस चटर्जी ने कहा कि कोविड की वजह से कुछ वर्ष इसका आयोजन नहीं हो पाया था। जिंदगी कुछ न कुछ सिखने के लिये है। फस्ट एड की जरुरत अपने-अपने घरों से लेकर कार्यस्थल व रास्ते में कहीं भी पड़ सकती है। छोटे बच्चों को स्कूलों में सीपीआर व फस्ट एड का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि विकट परिस्थिति में थोड़ी सी प्रयास से किसी की जिंदगी कहीं भी बचाया जा सकता है। 

इसे हर व्यक्ति को सिखने की जरुरत है। फस्ट एड टेस्ट के दौरान सभी खदानों की टीम ने अपना डेमोस्ट्रेशन दिया। इसके अलावा मेघाहातुबुरु खदान में आज ड्रील, डोजर, सौवैल व डम्फर का आपरेटर ट्रेड टेस्ट किया गया। यह टेस्ट आपरेटरों के स्कील व अनुभव के साथ-साथ सुरक्षा के क्या इंतजाम उक्त मशीनों व कार्य स्थल पर है उसकी जानकारी निरीक्षक दल द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में सेल की किरीबुरु, मेघाहातुबुरु एवं गुवा खदान के अलावे टाटा स्टील की नोवामुंडी खदान की टीम शामिल हुई। इस दौरान ए यू नायक, अशोक सिंह, अबरार अहमद, राजेन्द्र मंडल, अमर ज्योति दास, चंदन दास, गौतम पाठक आदि दर्जनों मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template