गुवा। गुवा पूर्वी पंचायत स्थित एसबीआई बैंक के पीछे में आज शुक्रवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। इसमें लोगों का काफी उत्साह दिखाई दिया। पंचायत के सैकड़ों लोग विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने शिविर में पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन, नोवामुंडी भाग एक जिला परिषद सदस्य सुश्री देवकी कुमारी,उपप्रमुख ज्योति दास, अंचलाधिकारी सह बीडीओ अनुज बंदो, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी,पंसस भादो टोप्पो, गुवासाई मुंडा मंगल पूर्ति, 20 सूत्री अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि मनजीत प्रधान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस दौरान जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन ने अपने संबोधन में कहा कि जनता को लाभ पहुंचाने का कार्य सरकार व सभी विभाग पूरी लगन के साथ कर रहे हैं। मनरेगा आपके हित से जुड़ा हुआ है और यह आपका अधिकार है। इसके जरिये आपको 100 दिन का रोजगार मिलता है। उन्होंने सरकार की सारी विभागों की योजनाओं से संबंधित जानकारी दी। जिप सदस्य सुश्री देवकी कुमारी ने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं का लाभ आपके द्वार तक जाकर पहुंचाना सरकार की लक्ष्य है। प्रखंड उप प्रमुख ज्योति दास ने कहा कि कई योजनाओं के लिए सेल प्रबंधन से एनओसी नहीं मिलने के कारण योजनाएं धरातल पर नहीं पहुंच पा रही है।
अंचलाधिकारी सह बीडीओ अनुज बंदो ने कहा कि लगभग 15 सौ आवेदन अब तक प्रखंड के पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायतों से आये हैं। इसमें से कुछ का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया है, तथा बाकी का निष्पादन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। लोग रजिस्ट्रेशन नम्बर से ऑनलाइन अपडेट देख सकते हैं। कार्यक्रम में निबंधन, आपूर्ति राशन, बाल विकास, कल्याण, पशुपालन, समाजिक सुरक्षा/पेंशन, स्वास्थ्य, शिक्षा, वन, जेएसएलपीएस, आधार केंद्र के स्टॉल लगाये गये थे। हालांकि सबसे ज्यादा लोंगो की भीड़ आधार केंद्र पर ही थी।
इस दौरान 2 महिलाओं की गोद भराई, फुलो-झानो योजना के तहत चार लाभुकों को 40 हजार रुपये का लाभ दिया गया। साथ ही तीन छात्राओं को साइकिल के लिए 13.5 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया। मौके पर जिप अध्यक्ष लक्ष्मी सुरेन,जिप सदस्य सुश्री देवकी कुमारी, पश्चिमी पंचायत मुखिया पद्मिनी लागुरी, पूर्वी पंचायत मुखिया चांदमनी लागुरी, पंचायत समिति सदस्य भादो टोप्पो, गुवासाई मुंडा मंगल पूर्ति,20 सूत्री सदस्य मनजीत प्रधान सहित आदि सैकड़ों मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment