चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर के भरनिया पंचायत के उदालखाम गांव में दीपावली के अवसर छऊ नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पौराणिक कथाओं पर छऊ नृत्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक छऊ नृत्य पेश करके उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के तौर पर पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई एवं विशिष्ट अतिथि मुखिया सरिता गागराई, गंगाराम गागराई एवं मुखिया महतो उपस्थित हुए. मुख्य अतिथि ने पूजा अर्चना कर व फीता काटकर छऊ नृत्य का शुभारंभ किया।
इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर स्थानि कलाकारों ने सीता स्वयंवर ,शिव वंदना, रामायण, भगवान गणेश कार्तिकेय की कथा, दुर्गा एवं मां काली समेत अन्य पौराणिक कथाओं पर एक से बढ़कर एक छऊ नृत्य किए।
इस अवसर पर मेला का भी आयोजन किया गया जहां खान-पान के सामानों की दुकानें, बच्चों के खिलौने इत्यादि के दुकान लगाए गए थे। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा कि हमें अपनी सभ्यता व संस्कृति को जीवित रखने के लिए सभी को आगे आना होगा. छऊ नृत्य हमारी संस्कृति से जुड़ा हुआ है। वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में स्थानीय कलाकार छऊ नृत्य पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि छऊ नृत्य को बढ़ावा देने के लिए वे हर संभव प्रयास व सहयोग करेंगे।
उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि छऊ नृत्य को बढ़ावा देने के लिये कि छऊ नृत्य एकेडमी की स्थापना किया जाय। जिससे यहां के छऊ कलाकारों को सीखने का मंच मिल सके। इस मौके पर गांव के मेला समिति के अध्यक्ष दामुराम गागराई, गांव के मुंडा पंकज बांकिरा, गंगाराम गीली, रुईदास सरदार, समाइल गिलुवा, जयपाल गिलुवा, नंदलाल सरदार, बिन्द्राय गिलुवा,करण बानरा,गुलाब लोहार,श्याम लोहार समेत पंचायत प्रतिनिधियों के अलावे बड़ी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment