गुवा। 14 नवंबर बाल दिवस के पर युवा समाजसेवी नितेश कुमार ने नोवामुंडी बालीझोर पंचायत भवन समीप बच्चों के बीच उपहार एवं चॉकलेट वितरण कर बड़ों से आशीर्वाद, प्यार, स्नेह लेकर बच्चो के आने वाले भविष्य कि मंगल कामना किए। इस दौरान बच्चे उपहार पाकर सभी के चेहरे खिल उठे।
मौके पर उपस्थित नोवामुंडी युवा समाजसेवी नितेश कुमार, आजीविका बालीझोर महिला ग्राम संगठन अध्यक्ष पूनम उनके सचिव, कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ सदस्यगण एवं आंगनबाड़ी सेविका तथा मुंडा के अर्धांगिनी भारती बार्जो कार्यक्रम में उपस्थित थे। इस दौरान उपस्थित सभी बच्चों को बाल दिवस पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
No comments:
Post a Comment