रांची। रांची सिविल कोर्ट की अधिवक्ता सह जिला बार एसोसिएशन की निर्वाचित सदस्य ज्योति आनंद और युवा कांग्रेस नेत्री निशा भगत पर जानलेवा हमला हुआ है। इस हमले में उन्हें और उनकी साथियों को गंभीर चोटें लगी हैं। दरअसल, अधिवक्ता ज्योति आनंद उनकी मित्र और युवा कांग्रेस की नेत्री निशा भगत खूंटी जिले के सिलदा इलाके में अपने फार्म हाउस पर एक निजी कार्यक्रम में पहुंची थीं। उनके फार्म हाउस पहुंचते ही सिलदा के कैसर अली और उसके बेटे फिरदौस अली समेत 10-12 लोग हथियार के साथ वहां पहुंचे और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में ज्योति को अंदरूनी चोटें लगी हैं,और निशा भगत का हाथ फ्रेक्चर हो गया है।
निशा भगत युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। फिलहाल दोनों का खूंटी के सरकारी अस्पताल में मेडिकल जांच करवाया गया है। इससे पहले भी कैसर अली और उसके बेटे फिरदौस अली अधिवक्ता ज्योति आनंद को धमकी दे चुके हैं। जिसे लेकर ज्योति ने इसी वर्ष 5 सितंबर को खूंटी थाना में कैसर अली के समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी और खूंटी एसपी को भी आवेदन देकर अपनी जान बचाने की गुहार लगाई थी।


























No comments:
Post a Comment