रांची। बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पीएम नरेंद्र मोदी का राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन, सीएम हेमंत सोरेन ने स्वागत किया। इसके बाद वे राजभवन के लिए प्रस्थान कर चुके हैं। इस दौरान हिनू, बिरसा चौक, अरगोड़ा चौक, हरमू चौक, किशोरगंज चौक पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद बुधवार को पीएम रांची और खूंटी उलिहातू में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का राज्यपाल, सीएम हेमंत सोरेन, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रांची वासियों ने जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से लेकर राजभवन तक लाखों लोगों की भीड़ पीएम मोदी को देखने के लिए जुटी थी। लोग पीएम मोदी की एक झलक पाने को आतुर दिखे। जहां से भी पीएम मोदी गुजरे नरेंद्र मोदी जिंदाबाद और जय श्री राम के गगनभेदी नारे लगे।
पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। झारखंड पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी मुस्तैद रहे। बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए रांची पहुंचे हैं। वे बुधवार को खूंटी की उलिहातू का दौरा करेंगे।
No comments:
Post a Comment