जमशेदपुर। शनिवार की रात तकरीबन सवा ग्यारह बजे टयूब बारीडीह में झपटमार युवक रसपाल सिंह की पत्नी रजनी कौर से बैग लेकर भाग गया। पति-पत्नी और तीन साल का बेटा विजय गार्डन में रहने वाले रिश्तेदार से मिलकर अपने घर बारीडीह रविदास बस्ती लौट रहे थे। मेन रोड से वे अपने घर की ओर मुड़े तो झामुमो महिला नेता कमलजीत कौर गिल के घर से पहले ही झपटा मार मौका देखा बैग लेकर भागा। झपटामार युवक बिना नंबर की सफेद रंग की स्कूटी पर सवार था। भुक्तभोगी ने पकड़ने का प्रयास किया और पीछा किया। कदानी रोड से न्यू बारीडीह होते हुए बिरसानगर जोन नंबर 7 की ओर झपटमार भाग गया।
भुक्तभोगी ने इसकी
जानकारी शिवघोड़ा पुलिस को दे दी है। बैग में ओप्पो कंपनी का पुराना मोबाइल और तकरीबन ₹1000 और बच्चे के पुराने कपड़े थे।
No comments:
Post a Comment