चक्रधरपुर। श्री श्री सत्य साईबाबा के 98 वें जन्मोत्सव के अवसर पर शुक्रवार को चक्रधरपुर रेलवे के पांच मोड समीप स्थित श्री सत्य साई मंदिर परिसर में श्री सत्य साई सेवा संगठन पश्चिम सिंहभूम शाखा के तत्वाधान में रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में छात्रों के बीच एक जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर श्रीनिवास कुमार ने विद्यार्थियों से कहा कि रक्तदान एक ऐसी प्रथा है जहां लोग लोगों को अपना रक्त दान करते हैं, ताकि यह उनकी स्वास्थ्य समस्याओं में मदद कर सके. रक्त हमारे शरीर के सबसे आवश्यक तरल पदार्थों में से एक है. जो हमारे शरीर के सुचारू कामकाज में मदद करता है। यदि शरीर में अधिक मात्रा में खून की कमी हो जाए, तो लोगों को घातक बीमारियां हो जाती हैं और उनकी मृत्यु भी हो जाती है।
इस प्रकार, हम देखते हैं कि कैसे रक्तदान जीवन-रक्षक है जो लोगों की मदद करता है। यह मानवता का भी प्रतीक है जो जाति, पंथ, धर्म आदि से परे लोगों को एकजुट करता है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि शिविर में पहुंचे और अधिक से अधिक रक्तदान करें, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं है। इसीलिए युवा पीढ़ी रक्तदान कर मानव कल्याण में अपना योगदान दे। मौके पर सुमिता होता फाउंडेशन के अध्यक्ष सह समाजसेवी सदानंद होता, जिला युवा कोऑर्डिनेटर पी कल्याणी, प्रशांति साह, शिक्षक मनसा महतो आदि मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment