इसके साथ ही आज शुक्रवार दूसरे दिन भी गाड़ी मालिकों ने गुवा के हाथी चौक स्थित सड़क किनारे गाड़ियों को खड़ा कर आंदोलन किया। ज्ञात हो कि कि टाटा स्टील लांग प्रोडक्ट्स लिमिटेड खदान में लोकल ट्रांसपोर्टिंग कार्य में चलने वाली 15 साल पुरानी हाइवा एवं डंपर को कंपनी प्रबंधन द्वारा हटाने का टीएसएलपीएल खदान प्रबंधन द्वारा विभिन्न गाड़ियों का लिस्ट भेजे जाने पर वाहन मालिकों ने भारी नाराजगी व विरोध है। गाड़ी मालिकों ने इसे गैरकानूनी बताते हुए इस कार्रवाई का विरोध को लेकर प्रदर्शन किया।
गुरुवार से सभी गाड़ी मालिकों ने अपनी स्वेक्षा से अपनी अपनी गाड़ियों को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है। अरविन्द चौरसिया ने कहा कि जब सरकार का परिवहन विभाग पुराने वाहन की जांच कर री-रजिस्ट्रेशन, फिटनेस, परमिट, रोड टैक्स आदि सब करके दे रही है तो टाटा स्टील उस वाहन को चलाने से रोकने वाला कौन है। टाटा स्टील सरकार तो नहीं है न। सरकार हमें ऐसे वाहन चलाने की अनुमति नहीं दे तथा इससे संबंधित पैसा नहीं ले तो हम स्वतः नहीं चलाएंगे। खदान प्रबंधन जब तक हमारी मांगों को नहीं मानता है तब तक सभी गाड़ी मालिक अनिश्चितकाल के लिए गाड़ियों का चक्कर जाम रखेगा।
बैठक में उपस्थित लोगों में एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार चौरसिया, सचिन मनोज कुमार साहू, सह सचिव रूपा खान, प्रेम बल्लभ अवस्थी, चितरंजन प्रधान, रामानुज सिंह, मदन प्रसाद गुप्ता, मोहम्मद सरफराज, हरि उपाध्याय, भगवान चौधरी, विनोद तिवारी, संजय, राजेश कुमार, मिर्जा फिरोज बेग, देव मुनि पाठक, नीरज राय, देवेंद्र कुमार, रीम बहादुर, मोहम्मद अकबर, केसु राय, प्रवीण सिंह, दीपू सिंह,अशोक सिन्हा, अर्जुन यादव, रोहित चौधरी, मनोज गुप्ता, अजमत अली, अरुण जयसवाल, खगेश्वर बेहरा, मोहम्मद सोहेल, मोहम्मद नसीम, अशोक महतो, राजू देव, पंकज राय, गौरव दत्ता, मुन्ना मलिक, अभय राय, छोटू गोप, अजय साहू, प्रमोद साहू आदि एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment