चक्रधरपुर। श्री गुरुनानक देव जी महाराज के 554वें प्रकाशोत्सव की पूर्व संध्या पर रविवार को गुरुसिंह सभा चक्रधरपुर की ओर से विशाल नगरकीर्तन निकाली गई।नगरकीर्तन में गुरुग्रंथ साहिब की ओर से भव्य झांकी निकाली गई। इसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन से शोभायात्रा निकलकर रेलवे स्टेशन रोड, रनिंग रुम, रेलवे अस्पताल, एतवारी बाजार, त्रिशूल चौक, कुसुमकुंज मोड़, एलआईसी बिल्डिंग, रेलवे ओवरब्रिज, पवन चौक, शहीद भगत सिंह चौक, पुरानी रांची रोड, इलाहाबाद बैंक मोड़, बाटा रोड होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची।
शोभायात्रा में शामिल पंच प्यारे पंज शरणदीप सिंह, समर सिंह, भूपेंद्र सिंह, अनमोल सिंह, मोनू सिंह को जगह- जगह स्वागत किया गया। वहीं कमलजीत सिंह निशांत साहिब लेकर आगे- आगे चल रहे थे। उसके पीछे जमशेदपुर से आए कलाकार अपनी कला प्रस्तुत करते हुए आगे बढ़ रहे थे। समाज की महिलाएं व झाडू लगाकर रास्ता साफ कर रही थीं। उसके बाद पंच प्यारे चल रहे थे। उनके पीछे फूलों से सजी गुरुग्रंथ साहिब की भव्य झांकी, उसके पीछे महिलाओं द्वारा भजन प्रस्तुत किया जा रहा था।
शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में सिख समाज के महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए, शहर के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तुलसी भवन के विद्याथीं भी शामिल हुए। इस दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी। शोभायात्रा के दौरान जमशेदपुर के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक जलसा प्रस्तुत कर लोगों का मनमोह लिया।
टीम में 20 युवक और युवतियों ने एक से बढ़कर एक कला प्रस्तुत किया। मौके पर ज्ञानी सरबजीत सिंह, अजीत सिंह, पप्पू छाबड़ा, रमेश छाबड़ा, जसपाल सिंह, गुरमीत सिंह, रिकी छाबड़ा, मोनु, प्रिंस, मनदीप, करण, पीयूष, अनमोल, समर, मनजीत कौर, सोनू कौर, रानी छाबड़ा, शरण कौर, सिमी छाबड़ा आदि का योगदान रहा। मौके पर काफी संख्या में शहर के महिला-पुरुष व गणमान्य लोग शामिल थे।
No comments:
Post a Comment