Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

विभिन्न मांगों को लेकर ठेका मजदूर गुवा सेल खदान में एक दिन के लिए करेंगे काम बंद, Contract laborers will stop work for a day in Guva Sail mine due to various demands.


गुवा। झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के कार्यालय में गुरुवार देर शाम को संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने विभिन्न मांगों को लेकर ठेका मजदूरों के साथ बैठक की। मजदूरों को संबोधित करते हुए केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने कहा कि आगामी 3 नवंबर रविवार को संयुक्त यूनियन के सभी ठेका श्रमिकों की एक आम सभा बैठक की जाएगी। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया है कि सभी ठेका मजदूर एक दिन के लिए गुवा सेल खदान में काम को बंद करेंगे। विभिन्न मांगों के संदर्भ में श्री पांडे ने कहा कि गुवा सेल प्रबंधन द्वारा ठेका मजदूरों को जो सुविधाएं मिल रही है उन सुविधाओं में सेंद मारकर सुविधाओं को बंद करने का कार्य कुछ व्यक्तियों द्वारा की जा रही है। 


यह कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ठेका मजदूरों की जो भी सुविधाएं झारखंड मजदूर संघर्ष संघ लड़कर ली है। और अचानक से इन सुविधाओं में सेंध लगाकर बंद कर दिए जाने से सारे ठेका मजदूरों में आक्रोश का माहौल है। गुवा सेल प्रबंधन से मांग करते हैं कि जो सेलकर्मी रिटायर हो चुके हैं। सेल प्रबंधन उसके क्वार्टर को जल्द से जल्द खाली कराएं। और खाली कराए गए क्वार्टर को सप्लाई मजदूरों को दी जाए। अन्यथा गुवा सेल प्रबंधन के खिलाफ सभी मजदूर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। 

इसी को लेकर सभी ठेका मजदूर 3 नवंबर रविवार को एक दिन के लिए गुवा सेल खदान में काम को बंद करेंगे। बैठक में महासचिव अंतर्यामी महाकुड, किशोर सिंह, संजय सांडिल, रितेश पाणिग्राही, साधना महतो, आरती होरो, राकेश यादव,आजीम अंसारी, चंद्रिका खंडाईत, संजू गोच्छाईत, लक्ष्मी देवी सहित काफी संख्या में ठेका मजदूर मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template