चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड के चंद्री पंचायत अंतर्गत अयोध्या गांव में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री लक्ष्मी पूजा कमेटी बीच टोला के तत्वावधान किया गया। शुक्रवार देर शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉक्टर विजय सिंह गागराई ने विधिवत फीता काटकर किया। तत्पश्चात आमंत्रित कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले ग्रुप को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार देकर उत्सवर्धन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि प्रत्येक गांव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना जरूरी है। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में छिपी प्रतिभा सामने आती है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हमारी सांस्कृति, परंपरा की झलक देखने को मिलती है।
ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। बसरते उन्हें बेहतर मंच की जरूरत है। इससे पहले आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा मुख्य अतिथि श्री गागराई का पारंपरिक गाजे- बाजे के साथ स्वागत किया गया। मौके पर शिबू नायक, बासु नायक, सदाशिवा नायक, गोविंद नायक, विक्रम नायक, लाल नायक, शुरू नायक, दीपक गायक, शरद नायक, आजाद नायक, सुनील नायक, खिरोज नायक, अभिषेक नायक, अमर नायक, पवन नायक, नवो नायक आदि का सराहनीय योगदान रहा. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment