चक्रधरपुर। केंद्रीय छठ पूजा समिति संरक्षक सह विधायक सुखराम उरांव ने शुक्रवार को पुराना बस्ती स्थित सीढ़ी नदी घाट पहुंचे। जहां उन्होंने छठ घाटों में सजावट को लेकर निरीक्षण किया। इस दौरान शहर के मुख्य घाट सीढ़ी घाट, भलिया घाट तथा थाना नदी घाट में विशेष पकाश सज्जा के साथ दुल्हन की तरह घाट की सजावट की जा रही है। इसके बारे में पूरी जानकारी ली।
इसके बाद सजावटओं व व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कई दिशा निर्देश भी दिया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय छठ पूजा समिति के अध्यक्ष दिनेश जेना, सचिव संजय पासवान, शेष नारयण लाल, निक्कू सिंह, राजू कसेरा, गोनू जैसवाल, अनूप सिंह, राहुल आदित्य, श्रवण ठाकुर आदि लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment