चक्रधरपुर। पश्चिम सिंहभूम जिला में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में सीआरपीएफ की एक जवान शहीद हो गया। इस घटना का पुष्टि पश्चिम सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने सीआरपीएफ जवान संतोष उरांव की शहादत की पुष्टि की है। एसपी आशुतोष शेखर ने बताया है कि कोल्हान जंगल में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के कई बड़े शीर्ष माओवादी नेता कोल्हान जंगल में सक्रिय होने की सूचना पुलिस को मिली थी। इसी सूचना के आलोक में बीते 10 अक्टूबर से टोंटो और गोईलकेरा थाना क्षेत्र के कोल्हान जंगल में अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के दौरान शुक्रवार को सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली थी। सुरक्षाबलों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक आईडी बम और तीन स्पाईक होल बरामद किये हैं। बम बरामदगी के दौरान सुरक्षाबलों पर नक्सलियों ने पहले से लगाए गए दुसरे आईडी बम को विस्फोट कर दिया। जिसकी चपेट में आने से सीआरपीएफ 94 बटालियन के बम निरोधक दस्ता टीम के सीटीजीडी संतोष उरांव सीआरपीएफ, 60 बटालियन के सीटीजीडी जयंत नाथ बर्मन और सीआरपीएफ 60 बटालियन के द्वितीय कमान पदाधिकारी घायल हो गए।
घायल सभी जवानों को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया. रांची में इलाज के दौरान सीआरपीएफ जवान संतोष उरांव वीरगति को प्राप्त हुए. एसपी ने कहा कि सीआरपीएफ जवान संतोष उराँव के शहादत पर जिला पुलिस अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करता है. उन्होंने बताया है कि इस नक्सली हमले में घायल दो जवान की स्थिति सामान्य है. वहीँ कोल्हान जंगल में नक्सलियों के विरुद्ध चलाया जा रहा अभियान जारी है. इस अभियान में जिला पुलिस के अलावे सीआरपीएफ, कोबरा, झारखण्ड जगुआर के विभिन्न बटालियन के जवान शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment