नीमडीह। सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल वन क्षेत्र के अधीन नीमडीह थाना क्षेत्र के तिल्ला पंचायत के कुशपुतुल जंगल से उतरे दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के भटकते हुए विशाल ट्रस्कर, हाथी पहुंचे। और एन एच 32 रघुनाथपुर मुख्य राज्य मार्ग में घूमने लगे। वही हाथी को देखने पहुंचे राहगीर और ग्रामीण का भीड़ लग गया। गजराज को खदड़ने के दौरान कई लोगो को चोट भी लगी।
आज शाम तील्ला जंगल से हाथी को खदेड़ते हुए ग्रामीणों दूमदुमी गांव पहुंचे और पूर्ण होदागोड़ा गांव की ओर हाथी को एलिफेंट ड्राइव करते हुए होदागोड़ा जंगल में खदेड़ कर उठा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी को सूचना देने के वावजूद कोई वन कर्मी नही पहुंचे हाथी भगाने के लिए।
दहशत की बीच जीवन जीने पर मजबूर है।ग्रामीण अब ईश्वर पर निर्भर है, एक से दो महीनो से हाथी का झुंड से परेशान है। नीमडीह थाना क्षेत्र के दर्जनों पंचायत के ग्रामीण द्वारा ,इस संबंध पूछे जाने पर वन क्षेत्र के पदाधिकारी मौन रहे।
No comments:
Post a Comment